जिले में शराब की सभी 16 दुकानों की लाटरी शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई है। शराब से मौजूदा वित्त वर्ष में 26.55 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। ये पिछले साल से 2.64 करोड़ अधिक है। लाटरी के चलते पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता और जिला आबकारी अधिकारी दीपाली साह के संचालन में लाटरी की प्रक्रिया को निपटाया गया।
अंग्रेजी शराब में लोहाघाट की दुकान सज्जन लाल वर्मा, चंपावत की भुवन चंद, टनकपुर की जानकी देवी, देवीधुरा की धर्मानंद, बनबसा की राजेश पुनेठा, बृजनगर हरीश चंद्र और पाटी की दुकान गीता देवी के नाम खुली, जबकि देशी शराब में चंपावत की दुकान कलावती, लोहाघाट की ईश्वरी देवी, पुल्ला-किमतोली की चरण दत्त, चौमेल की प्रकाश सिंह, चल्थी की गिरीश चंद्र, बनबसा प्रथम केशव दत्त, बनबसा द्वितीय चूड़ामणि, टनकपुर प्रथम सत्य प्रकाश वर्मा और टनकपुर द्वितीय की दुकान कबीर के नाम खुली।
पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, एसडीएम सदर अशोक जोशी, लोहाघाट के परितोष वर्मा, आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद सहित तमाम आवेदनकर्ता मौजूद थे।
तीन महिलाएं बनीं शराब कारोबारी
चंपावत। पिछले साल जिले की 15 शराब की दुकानों में से सिर्फ एक पर ही महिला कारोबारी की लाटरी निकली थी, लेकिन इस बार ये आंकड़ा तीन गुना हो गया। 16 दुकानाें में से तीन की लाटरी निकली है। जिला आबकारी अधिकारी दीपाली साह ने बताया कि देशी में चंपावत की दुकान कलावती, विदेशी में टनकपुर की जानकी देवी तथा पाटी की दुकान गीता देवी के नाम निकली है।
सबसे महंगी है लोहाघाट की दुकान
चंपावत। नगर की शराब की दुकान जिले की सबसे महंगी दुकान हैं। विदेशी शराब में लोहाघाट की दुकान से सालभर का अधिभार 2.91 करोड़ रुपए है। देशी दुकान में लोहाघाट की दुकान से अधिभार के रूप में इस बार 3.14 करोड़ रुपए मिलेंगे। जो पिछली बार से करीब 11 प्रतिशत अधिक है।
अंग्रेजी शराब में लोहाघाट की दुकान सज्जन लाल वर्मा, चंपावत की भुवन चंद, टनकपुर की जानकी देवी, देवीधुरा की धर्मानंद, बनबसा की राजेश पुनेठा, बृजनगर हरीश चंद्र और पाटी की दुकान गीता देवी के नाम खुली, जबकि देशी शराब में चंपावत की दुकान कलावती, लोहाघाट की ईश्वरी देवी, पुल्ला-किमतोली की चरण दत्त, चौमेल की प्रकाश सिंह, चल्थी की गिरीश चंद्र, बनबसा प्रथम केशव दत्त, बनबसा द्वितीय चूड़ामणि, टनकपुर प्रथम सत्य प्रकाश वर्मा और टनकपुर द्वितीय की दुकान कबीर के नाम खुली।
पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, एसडीएम सदर अशोक जोशी, लोहाघाट के परितोष वर्मा, आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद सहित तमाम आवेदनकर्ता मौजूद थे।
तीन महिलाएं बनीं शराब कारोबारी
चंपावत। पिछले साल जिले की 15 शराब की दुकानों में से सिर्फ एक पर ही महिला कारोबारी की लाटरी निकली थी, लेकिन इस बार ये आंकड़ा तीन गुना हो गया। 16 दुकानाें में से तीन की लाटरी निकली है। जिला आबकारी अधिकारी दीपाली साह ने बताया कि देशी में चंपावत की दुकान कलावती, विदेशी में टनकपुर की जानकी देवी तथा पाटी की दुकान गीता देवी के नाम निकली है।
सबसे महंगी है लोहाघाट की दुकान
चंपावत। नगर की शराब की दुकान जिले की सबसे महंगी दुकान हैं। विदेशी शराब में लोहाघाट की दुकान से सालभर का अधिभार 2.91 करोड़ रुपए है। देशी दुकान में लोहाघाट की दुकान से अधिभार के रूप में इस बार 3.14 करोड़ रुपए मिलेंगे। जो पिछली बार से करीब 11 प्रतिशत अधिक है।
No comments:
Post a Comment