चारधामों के दर्शन के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई हैं। मंगलवार को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। कपाट खुलने के पहले से ही श्रद्धालु आस्था पथ पर रवाना होने लगे हैं। सोमवार को भी ऋषिकेश से 17 बसों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के 535 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर रवाना हुए।
उत्तरकाशी में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सोमवार को मां की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई। तीर्थ पुरोहितों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण डोली को विदा करने मुखबा गांव में जुटे।
शाम को डोली रात्रि विश्राम के लिए भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर में पहुंची। मंगलवार दोपहर 12:30 बजे मां गंगा की डोली की मौजूदगी में गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।
सीएम रहेंगे मौजूद
मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली से डोली मंगलवार सुबह यमुनोत्री के लिए रवाना होगी। 11:45 बजे यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे।
उत्तरकाशी में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सोमवार को मां की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई। तीर्थ पुरोहितों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण डोली को विदा करने मुखबा गांव में जुटे।
शाम को डोली रात्रि विश्राम के लिए भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर में पहुंची। मंगलवार दोपहर 12:30 बजे मां गंगा की डोली की मौजूदगी में गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।
सीएम रहेंगे मौजूद
मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली से डोली मंगलवार सुबह यमुनोत्री के लिए रवाना होगी। 11:45 बजे यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment