Latest News

नसबंदी के दस साल बाद बच्चे को दिया जन्म

सीमित परिवार की चाह में अल्मोड़ा में जैंती तहसील की एक महिला ने परिवार नियोजन अपनाया लेकिन दस साल बाद उसका बच्चा पैदा हो गया।

महिला के पहले से ही चार बच्चे हैं। परिवार ने सरकार से बच्चे का खर्चा उठाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने उपभोक्ता फोरम में जाने की धमकी दी है ।

जैंती तहसील के मल्ला बिनौला निवासी प्रकाश राम ने 24 दिसंबर 2004 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैंती में लगे परिवार नियोजन कैंप में अपनी पत्नी का आपरेशन कराया। बीपीएल कार्ड धारक प्रकाश राम के पहले से ही चार बच्चे हैं।

घोड़ा चलाकर वह किसी तरह आजीविका चला रहा है। उसने पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जांच में डाक्टरों ने प्रकाश राम को पत्नी के गर्भवती होने की सूचना दी। बेस अस्पताल अल्मोड़ा में बुधवार रात उसने बच्चे को जन्म दिया।

No comments:

Post a Comment

Welcome Uttarakhand - Garhwal News, Uttarakhand News in Hindi, Garhwali Song, Uttarakhand Song Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.