मिजोरम से हटाये गए पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने एक 'रहस्यमयी' बीजेपी नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. भोपाल में उन्होंने कहा है कि बीजेपी के एक बड़े नेता ने उनसे उत्तराखंड की हरीश रावत और उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार को हटाने में मदद करने को कहा था.
अजीज कुरैशी ने दावा किया कि उस नेता ने इस सिलसिले में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से कराने की बात कही थी, लेकिन वह नहीं माने. कुरैशी का कहना है कि मदद करने पर उनका टर्म भी बढ़ाने की बात की थी.
कुरैशी ने कहा कि उन्होंने गलत काम करने से मना कर दिया था. हालांकि उन्होंने बीजेपी के उस नेता का नाम नहीं बताया और ये भी साफ किया कि केंद्र सरकार की तरफ से किसी ने उनको संपर्क नहीं किया था. दोबारा कांग्रेस की सदस्यता लेने पार्टी दफ्तर पहुंचे अजीज कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस के लिए उन्होंने झाड़ू लगाई है और दरी तक बिछाई है और वह पार्टी और अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए जान भी दे सकते हैं.
कुरैशी ने कहा कि उन्होंने गलत काम करने से मना कर दिया था. हालांकि उन्होंने बीजेपी के उस नेता का नाम नहीं बताया और ये भी साफ किया कि केंद्र सरकार की तरफ से किसी ने उनको संपर्क नहीं किया था. दोबारा कांग्रेस की सदस्यता लेने पार्टी दफ्तर पहुंचे अजीज कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस के लिए उन्होंने झाड़ू लगाई है और दरी तक बिछाई है और वह पार्टी और अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए जान भी दे सकते हैं.
No comments:
Post a Comment