Latest News

शूटर की गोली के बाद भाग ‌न‌िकला आदमखोर - Uttarakhand News in Hindi Today, Wild News in Hindi

नई टिहरी के पौखाल क्षेत्र में सक्रिय नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए वन विभाग ने शूटर तैनात कर दिया है। बीती रात को गुलदार खेतों में आया। शूटर गंभीर सिंह भंडारी ने जैसे ही गुलदार पर गोली दागी वह भाग निकला।

गोली लगने से घटना स्थल पर गुलदार का खून भी गिरा हुआ है। वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को दिनभर जंगल में गुलदार की तलाश की, लेकिन वह दिखाई नहीं दिया। पहले से ही नरभक्षी गुलदार के घायल होकर भागने की खबर से लोगों में दहशत है।

फैगुल पट्टी के पाली गांव निवासी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विनोद सिंह नेगी (27) पुत्र वीर सिंह को 18 मई की रात गुलदार ने पौखाल नवोदय विद्यालय के समीप निवाला बना दिया था।

नरभक्षी गुलदार के क्षेत्र में सक्रिय होने से आक्रोशित लोगों ने गुलदार को मार गिराने की मांग को लेकर 20 मई को प्रदर्शन कर नई टिहरी-मलेथा-कीर्तिनगर मार्ग पर जाम लगाया था, जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को नरमक्षी घोषित कर उसे मारने के लिए शूटर तैनात कर दिया था।

बुधवार रात को 10 बजे के लगभग शूटर गंभीर सिंह भंडारी को गुलदार खेतों में नजर आया। गुलदार के नजर आते ही शूटर ने गोली चला दी जो गुलदार को जा लगी। लेकिन गोली लगने के बाद गुलदार भाग निकला।

रेंज अधिकारी शरत सिंह नेगी ने बताया कि पौखाल में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया गया है। गुलदार की तलाश के लिए वन विभाग की टीम और शूटर लगातार गश्त कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Welcome Uttarakhand - Garhwal News, Uttarakhand News in Hindi, Garhwali Song, Uttarakhand Song Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.